तिहरा हत्याकांड अमानवीय और शर्मनाक : राज्यपाल

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उठाये सवाल राज्यपाल ने घटना को लेकर राज्य सरकार से मांगी है रिपोर्ट कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में शिक्षक समेत पूरे परिवार की नृशंस हत्या की घटना की राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना को अमानवीय और शर्मनाक करार दिया है. मुर्शिदाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 2:39 AM

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उठाये सवाल

राज्यपाल ने घटना को लेकर राज्य सरकार से मांगी है रिपोर्ट

कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में शिक्षक समेत पूरे परिवार की नृशंस हत्या की घटना की राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना को अमानवीय और शर्मनाक करार दिया है. मुर्शिदाबाद जिले में एक स्कूल शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की बर्बर हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने गुरुवार को कहा कि घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है.

मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक, उनकी पत्नी तथा आठ वर्षीय पुत्र की उनके घर में अज्ञात लोगों ने बर्बर हत्या कर दी थी. धनखड़ ने कहा,‘मुर्शिदाबाद जिले में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और पुत्र की अमानवीय बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध, व्यथित और दुखी हूं. यह घटना राज्य के हालात और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है.’

राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार की नृशंस हत्याकांड की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार किया है. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से हत्या की घटना पर अविलंब रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों से दोषियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करता हूं.’ गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में मंगलवार को 35 वर्षीय स्कूल शिक्षक बंधु गोपाल पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी तथा आठ वर्षीय पुत्र आंगन के खून से लथपथ शव उनके घर में मिले थे.

Next Article

Exit mobile version