अधीर व मन्नान का आरएसएस के साथ संबंध : कल्याण बनर्जी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेताओं का संबंध आरएसएस से है.अपने संसदीय क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए कल्याण ने इस तरह का बयान देकर एक बार […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेताओं का संबंध आरएसएस से है.अपने संसदीय क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए कल्याण ने इस तरह का बयान देकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है. कल्याण का यह बयान अब्दुल मन्नान की देखरेख में आयोजित होनेवाली दुर्गापूजा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के हिस्सा लेने पर आया है. राज्यपाल मन्नान के नेतृत्व में आयोजित दुर्गापूजा में हिस्सा लेने के लिए श्रीरामपुर के चातरा स्थित गड़गड़ी घाट गये हुए थे.
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने वहां पर बयान दिया था कि किसी को लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन करने नहीं दिया जायेगा. सब लोग एक साथ काम करेंगे तो पश्चिम बंगाल फिर से उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा. उनके बयान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल के संबंध में कल्याण बनर्जी ने कहा कि चूंकि राज्यपाल पहले भाजपा ने नेता थे. लिहाजा वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. अगर यही बयान वह भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए देते तो बेहतर होता, ताकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मन्नानदा राज्यपाल को अपने पूजा आयोजन में बुला कर सराहनीय काम किये हैं, लेकिन उनके और अधीर रंजन के साथ आरएसएस के संबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद में प्रचार करने पहुंचीं ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया था कि हिंदुत्ववादी संगठन आरएसएस के साथ अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी का साठगांठ है.
मन्नान ने तवज्जो देने से किया इनकार
कोलकाता : कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ने प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को तवज्जो देने से इनकार कर दिया. मन्नान ने कहा कि कल्याण बनर्जी राजनीति में उनके सामने बच्चा हैं और बच्चों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
उल्लेखनीय है कि कल्याण बनर्जी ने अब्दुल मन्नान और अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया कि इन लोगों का संबंध आरएसएस के साथ है. इसी बयान के जवाब में अब्दुल मन्नान ने कल्याण को अपने सामने राजनीति में बच्चा करार दिया.