कुंदन की हालत बिगड़ी, सांस लेने में परेशानी
कोलकाता : महानगर के टेंगरा इलाके में दुर्गापूजा करने के दौरान अपशब्द कहने का विरोध करने पर कुंदन कुमार यादव (19) नामक एक युवक पर इलाके के चार युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना में कुंदन की किडनी की नली फट गयी थी. शुक्रवार रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. एनआरएस अस्पताल […]
कोलकाता : महानगर के टेंगरा इलाके में दुर्गापूजा करने के दौरान अपशब्द कहने का विरोध करने पर कुंदन कुमार यादव (19) नामक एक युवक पर इलाके के चार युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना में कुंदन की किडनी की नली फट गयी थी. शुक्रवार रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. एनआरएस अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन संपन्न होने के बाद मरीज को स्वस्थ रखने के लिए पानी नहीं दिया गया था.
शुक्रवार को उसे हल्का पानी देने की सलाह चिकित्सकों ने दी. बताया जा रहा है कि पानी पीने के बाद कुंदन की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. पेट में दर्द भी होने लगा. इसके बाद चिकित्सकों की टीम ऑक्सीजन देकर उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुई है. इसके बाद से परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ गयी है.