मिथिलावासियों का दशहरा मिलन समारोह
कोलकाता : मिथिला के पारंपरिक पर्व कोजगरा की पूर्व संध्या पर मिथिला विकास परिषद ने दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया. मिथिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिला विकास परिषद अध्यक्ष अशोक झा ने की. मैथिली भाषा के कवियों सहित सभी वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गोपी […]
कोलकाता : मिथिला के पारंपरिक पर्व कोजगरा की पूर्व संध्या पर मिथिला विकास परिषद ने दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया. मिथिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिला विकास परिषद अध्यक्ष अशोक झा ने की. मैथिली भाषा के कवियों सहित सभी वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गोपी कांत झा ‘मुन्ना’ ने संचालन किया.
कृष्ण चंद्र झा ‘रसिक’, मदन झा, बिनय कुमार प्रतिहस्त, नारायण ठाकुर, अरुण झा, रघुनाथ चौधरी, श्रीमती शैल झा, श्रीमती रूपा चौधरी, नबो नाथ झा, ईश्वर चंद्र झा आदि उपस्थित रहे. श्री झा ने बताया कि 20 अक्तूबर को मिथिला सभागार में सायं 4 बजे से कोजगरा मिलन उत्सव का आयोजन किया जायेगा.