बदतर होती जा रही है राज्य की कानून व्यवस्था
कोलकाता : दुर्गापूजा व दीपावली को देखते हुए भाजपा ने सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया था. लेकिन नवमी को जियागंज में तिहरे हत्याकांड के मद्देनजर भाजपा ने आंदोलन करने का फैसला लेते हुए शनिवार को मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने […]
कोलकाता : दुर्गापूजा व दीपावली को देखते हुए भाजपा ने सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया था. लेकिन नवमी को जियागंज में तिहरे हत्याकांड के मद्देनजर भाजपा ने आंदोलन करने का फैसला लेते हुए शनिवार को मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.
मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा की सभी इकाई व राज्य कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे. धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही. सभा को भाजपा नेता गौतम चौधरी ने संचालित किया.
इस मौके पर भाजपा के केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, सायंतन बसु, मुकुल राय, उत्तर कोलकाता जिलाध्यक्ष भारती घोष, अग्निमित्रा पॉल, अरशद आलम, देवजीत सरकार, फिल्म अभिनेत्री रिमझिम मित्रा, अदिति मित्रा, सुजाता खान, अरुण हालदार, सर्बरी मुखर्जी, भारती घोष समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
मौके पर इशरत जहां, अनिंद गोपाल मित्रा, भोला सोनकर, चंद्रशेखर बासोटिया, शशि अग्निहोत्री, गोविंद दूबे, मनोज पांडे सरीखे भाजपा नेता मौजूद थे. वक्ताओं ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए मौजूदा तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.