रविशंकर का बयान बचकाना : प्रदीप
कोलकाता : मंदी की खबर को गलत बताते हुए सिनेमा जगत के टिकटों की बिक्री का हवाला देनेवाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने उसे कोरा बकवास करार दिया है. उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद एक नामचीन अधिवक्ता हैं. वह इस तरह का बचकाना […]
कोलकाता : मंदी की खबर को गलत बताते हुए सिनेमा जगत के टिकटों की बिक्री का हवाला देनेवाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने उसे कोरा बकवास करार दिया है. उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद एक नामचीन अधिवक्ता हैं.
वह इस तरह का बचकाना बयान कैसे दे रहे हैं, यह समझ से परे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोग मनोरंजन के लिए महीने में एक दिन सिनेमा का टिकट खरीदते हैं. उनकी इस घटना को मंदी से नहीं आंका ना चाहिए था. हकीकत यह है कि रोजाना बढ़ रही महंगाई से देश की जनता परेशान है. देश-विदेश के अर्थशास्त्री इसे बड़ी संकट बता रहे हैं. भारत में निर्यात कम और आयात ज्यादा हो रहा है.
लोगों के पास पैसा नहीं है, लेकिन धनवान लोगों के लिए आयकर में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है. सरकार अपनी जिम्मेवारी से बच रही है. केंद्रीय संस्थानों को गैर सरकारी हाथों में बेचा जा रहा है. केंद्र सरकार ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अबतक कितना निवेश हुआ और कितने लोगों को रोजगार मिला.
उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रोपेगंडा फैलाने में माहिर यह सरकार आमलोगों के हाथों में स्वच्छता के नाम पर कभी झाड़ू थमा दे रही है, तो कभी धारा 370-राम मंदिर का मामला उछाल कर लोगों को आपस में बांटने की साजिश कर रही है.
लिहाजा लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रदीप भट्टाचार्य ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आमलोगों की समस्याओं को देखते हुए सड़कों पर उतरें और केंद्र सरकार को आमलोगों के लिए काम करने पर मजबूर करें.