टेंगरा : आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर थाने का घेराव

कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान महानगर के टेंगरा इलाके के पुलीन खटिक रोड में अपशब्द कहने का विरोध करने पर कुंदन कुमार यादव (19) नामक युवक पर इलाके के चार बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के एक सप्ताह बीतने के बावजूद इससे जुड़े आरोपी अब भी फरार हैं. इस घटना में पीड़ित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 6:44 AM

कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान महानगर के टेंगरा इलाके के पुलीन खटिक रोड में अपशब्द कहने का विरोध करने पर कुंदन कुमार यादव (19) नामक युवक पर इलाके के चार बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के एक सप्ताह बीतने के बावजूद इससे जुड़े आरोपी अब भी फरार हैं. इस घटना में पीड़ित की किडनी की नली फट गयी थी.

फरार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) जोड़ने की मांग पर रविवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने टेंगरा थाने का घेराव किया. लोग न्याय की मांग पर करीब आधे घंटे तक थाने के बाहर खड़े रहे.
कुंदन के पिता कृष्णा यादव का आरोप है कि घटना को एक सप्ताह हो गये, लेकिन पुलिस अब भी मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उनके बेटे की हालत काफी नाजुक है. एनआरएस अस्पताल में वह गंभीर हालत में है, फिर भी पुलिस मामले को सामान्य बताने पर तुली है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो डीसी दफ्तर का घेराव किया जायेगा.
दूसरी तरफ, पुलिस की तरफ से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने व अन्य मांगें मानने का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद घेराव खत्म किया गया. इस घटना के कारण आसपास के इलाके में कुछ समय तक ट्रैफिक सेवा असामान्य रही. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version