तीन कैमरामैन के साथ मारपीट

बैरकपुर (प. बंगाल): एक स्थानीय टीवी चैनलों के तीन कैमरामैन पर कुछ लोगों ने आज लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला बोल दिया जिनके हाथों में तृणमूल कांग्रेस के झंडे थे. कैमरामैन बैरकपुर में पार्टी के गुटों में संघर्ष की खबर के बाद मौके पर गये थे. अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक शुभंकर भट्टाचार्य ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बैरकपुर (प. बंगाल): एक स्थानीय टीवी चैनलों के तीन कैमरामैन पर कुछ लोगों ने आज लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला बोल दिया जिनके हाथों में तृणमूल कांग्रेस के झंडे थे. कैमरामैन बैरकपुर में पार्टी के गुटों में संघर्ष की खबर के बाद मौके पर गये थे.

अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक शुभंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज सुबह सदर बाजार इलाके में एक शख्स की मौत हो गयी जिसके बाद दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया. दोनों गुट तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताये जाते हैं.

संघर्ष के दौरान तृणमूल के एक स्थानीय नेता के घर में भी तोड़फोड़ की गयी. नेता के घर पहुंचे तीन कैमरामैन के साथ मारपीट की गयी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मारा गया शख्स तृणमूल कांग्रेस से ताल्लुक रखता था या नहीं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version