अमेरिका में भी बंगाल की हिंसा की गूंज
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई आठ साल के बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की हत्या ने अमेरिका में बसे भारतीयों को भी व्यथित कर दिया है. कैलिफोर्निया में सैकड़ों भारतीयों ने इस परिवार को श्रद्धांजलि दी. इस संबंध में भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई आठ साल के बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की हत्या ने अमेरिका में बसे भारतीयों को भी व्यथित कर दिया है. कैलिफोर्निया में सैकड़ों भारतीयों ने इस परिवार को श्रद्धांजलि दी. इस संबंध में भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ट्वीट किया.
उन्होंने इसके साथ ही कैलिफोर्निया में भारतीय परिवारों द्वारा मृतक को श्रद्धांजलि देती तस्वीर भी पोस्ट की है. उल्लेखनीय है कि भाजपा राज्य में राजनीतिक हिंसा पर राष्ट्रपति से शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग कर चुकी है. श्री विजयवर्गीय ने बंगाल में राजनीति के अपराधीकरण पर भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा : ‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का कहना गलत है कि राज्य में अपराध का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सच्चाई ये है कि यहां राजनीति का ही अपराधीकरण हो गया है. राज्य में भाजपा के 89 कार्यकर्ताओं की हत्या इसका सबूत है. आंख बंद कर लेने से दीदी सच्चाई नहीं छुप सकती है.’