बेटे को डाॅक्टर बनाने की चाहत में गंवाये 22 लाख

मैनेजमेंट कोटा से दाखिला दिलाने का एक युवक ने दिया था लालच किस्तों में रुपये देने के बावजूद दाखिला नहीं मिला कोलकाता : बेटे को डॉक्टर बनाने की चाह में एक कृषक ने 22 लाख रुपये गंवा दिये. पीड़ित व्यक्ति का नाम मुक्तिपद पलाई है. वह हल्दिया के वासुदेवपुर के रहनेवाले हैं. ठगी का आभास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 2:16 AM

मैनेजमेंट कोटा से दाखिला दिलाने का एक युवक ने दिया था लालच

किस्तों में रुपये देने के बावजूद दाखिला नहीं मिला
कोलकाता : बेटे को डॉक्टर बनाने की चाह में एक कृषक ने 22 लाख रुपये गंवा दिये. पीड़ित व्यक्ति का नाम मुक्तिपद पलाई है. वह हल्दिया के वासुदेवपुर के रहनेवाले हैं. ठगी का आभास होने के बाद उन्होंने 30 नवंबर 2018 को इसकी शिकायत कालीघाट थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इस मामले में सौरभ दासगुप्ता नामक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके दफ्तर से काफी नकली कागजात जब्त किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति मुक्तिपद पलाई ने शिकायत में बताया कि बेटे को अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए वह काफी कोशिश कर रहे थे. इसी बीच उनकी मुलाकात सौरभ दासगुप्ता से हुई. कालीघाट व जादवपुर में वह दफ्तर खोल कर छात्रों को बेहतर मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा के जरिये दाखिला दिलाने का वह दावा करता था. मुक्तिपद ने सौरभ से मुलाकात की. कुछ रुपये देने के बदले बेटे को दाखिला दिलाने का उन्हें भरोसा मिला.
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद किस्तों में कुल 22 लाख रुपये उन्होंने सौरभ को दिये. इसके बाद भी बेटे को दाखिला नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का आभास हुआ. उन्होंने कालीघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी इसके पहले भी कई लोगों को ऐसे ही ठग चुका है. ठगी के कारोबार में उसके साथ और कौन शामिल है. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version