कोलकाता : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर पार्टी के प्रवक्ता सामान्य बंद्योपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस सरकार के विरुद्ध पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया. कांग्रेस सूत्रों और बंद्योपाध्याय के परिवार के सदस्यों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को उन्हें उत्तर 24 परगना जिला में उनके घर से पुरुलिया जिला पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया.
पश्चिम बंगाल पुलिस और पुरुलिया पुलिस ने बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार करने या उन्हें हिरासत में लेने की न तो पुष्टि की है और न ही उससे इन्कार किया है. पुरुलिया पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब इस कथित गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हम आपको बाद में बतायेंगे.’
बंद्योपाध्याय को सोशल मीडिया पर पोस्टों के माध्यम से तृणमूल सरकार की कड़ी आलोचना करने के लिए जाना जाता है. चौधरी ने कहा, ‘सामान्य बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी शीर्ष स्तर पर असहिष्णुता का बेजोड़ उदाहरण है. सामान्य को राज्य सरकार की आलोचना करने पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया. भाषण एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर तृणमूल कांग्रेस का ऐसा मनमाना प्रहार हमें सरकार की आलोचना से रोक नहीं पायेगा.’
उन्होंने कहा, ‘हम भाषण की स्वतंत्रता पर ममता बनर्जी सरकार के अलोकतांत्रिक प्रहार एवं राजनीतिक आतंकवाद की आलोचन करते हैं.’ इस आरोप पर वरिष्ठ तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, ‘सामान्य को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनके विरुद्ध कई आपराधिक आरोप हैं. उसका राज्य सरकार की आलोचना से कोई लेना-देना नहीं है.’ प्रदेश भाजपा ने भी राज्य सरकार की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल सरकार की निंदा की है.