श्री जैन हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन
हावड़ा : समता विभूति 1000 आचार्य श्री नानालाल जी म.सा की 20वीं पुण्य स्मृति दिवस एवं परम आराध्य आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी म.सा के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में समता युवा संघ कोलकाता द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री जैन हॉस्पिटल हावड़ा के सहयोग से जालान इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स में […]
हावड़ा : समता विभूति 1000 आचार्य श्री नानालाल जी म.सा की 20वीं पुण्य स्मृति दिवस एवं परम आराध्य आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी म.सा के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में समता युवा संघ कोलकाता द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री जैन हॉस्पिटल हावड़ा के सहयोग से जालान इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स में किया गया. इस कार्यक्रम में विख्यात चिकित्सक द्वारा ब्लड टेस्टिंग, दंत चिकित्सा, आंखों का परीक्षण, इसीजी, हर्निया, पाइल्स गॉल ब्लैडर की सर्जरी पर परामर्श दिये गये.
समता युवा संघ द्वारा ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस, श्री जैन हॉस्पिटल की पैथोलॉजी सेवा, बेड और ऑपरेशन के शुल्क पर विशेष छूट के कूपन वितरित किये गये. इसके साथ ही कटे होंठ, कटे तालू और मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं चश्मा वितरण हेतु भी मुफ्त कूपन बांटे गये. चिकित्सा शिविर का लाभ लगभग 300 मरीजों ने लिया. श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ एवं युवा संघ के उपाध्यक्ष निश्चल कांकरिया और राकेश बुच्चा उपस्थित थे.
युवा संघ कोलकाता के अध्यक्ष मनीष डागा, मंत्री कपिल पटवा के साथ प्रदीप पटवा, विनोद मिन्नी, अशोक मिन्नी, ऋषि बुच्चा, मनोज डागा, राहुल सिपानी, ऋषभ कांकरिया, लोकेश पटवा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ के सदस्यों, श्री साधुमार्गी जैन संघ कोलकाता, महिला समिति कोलकाता का विशेष योगदान रहा. जालान इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स के मंत्री संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे.