आतंकियों का गढ़ है पाक : नित्यानंद
कोलकाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए देश के जवानों की प्रशंसा की. भाजपा के गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होने कोलकाता पहुंचे श्री राय ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि पाक अधिकृत […]
कोलकाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए देश के जवानों की प्रशंसा की. भाजपा के गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होने कोलकाता पहुंचे श्री राय ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि पाक अधिकृत कश्मीर आतंकियों को गढ़ है.
पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकियों का हब है और पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा है. भारतीय सेना उसका माकूल जवाब दे रही है. उल्लेखनीय है कि पाक सेना की फायरिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिलीप घोष की गांधी संकल्प यात्रा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को साथ लेकर उत्तर 24 परगना में गांधी संकल्प यात्रा निकाली. बेलघरिया रेल गेट के पास से शुरू हुई इस गांधी संकल्प यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
इस दौरान दिलीप घोष ने आसपास की दुकानों, गलियों, मोहल्लों में खड़े लोगों से बातचीत की और उन्हें बंगाल में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए मदद करने की अपील की. इस दौरान श्री घोष ने एक फिर मुर्शिदाबाद के जियागंज में अध्यापक बंधु गोपाल पाल और उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल और बेटे अंगन पाल की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए इस हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बंधु गोपाल ने पास में बनने वाली एक अवैध मस्जिद का विरोध किया था. उन्होंने इसके खिलाफ कई बार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसकी वजह से साजिश के तहत उनकी हत्या हो सकती है. उन्होंने जिला पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि जहां घटना हुई उस जगह को मुर्शिदाबाद पुलिस ने सील नहीं किया.
नियमानुसार जब हत्या होती है, तो फॉरेंसिक जांच के लिए वारदात वाली जगह को सील कर दिया जाता है, ताकि कोई साक्ष्यों को नहीं मिटाये. लेकिन लोग वहां वीडियो बनाते रहे और आते जाते रहे. यह सब कुछ सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. इस हत्याकांड के वास्तविक तथ्यों को उजागर करने के लिए जरूरी है कि इसकी सीबीआइ जांच हो. पश्चिम बंगाल में व्यापक जनसंपर्क अभियान के लिए भाजपा ने राज्यव्यापी 10 दिवसीय गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत 16 अक्तूबर को की थी.