बैंक हड़ताल से परेशान रहे लोग

बीपीबीइए ने किया बैंक हड़ताल सफल होने का दावा कोलकाता : बंगाल प्रॉविंशियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीइए) के महासचिव राजेन नागर ने दावा किया है कि मंगलवार को देश भर में आहूत बैंक हड़ताल पूरी तरह से सफल रही. इधर, बैंकों की हड़ताल से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक प्रेस विज्ञप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 2:24 AM

बीपीबीइए ने किया बैंक हड़ताल सफल होने का दावा

कोलकाता : बंगाल प्रॉविंशियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीइए) के महासचिव राजेन नागर ने दावा किया है कि मंगलवार को देश भर में आहूत बैंक हड़ताल पूरी तरह से सफल रही. इधर, बैंकों की हड़ताल से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीपीबीइए ने कहा कि पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर व विदेशी बैंकों के करीब तीन लाख बैंक कर्मचारियों ने देश भर में इस हड़ताल में हिस्सा लिया. यह हड़ताल 10 पब्लिक सेक्टर बैंकों को विलय करके चार बैंकों में परिवर्तित करने और छह बैंकों को बंद कर देने के खिलाफ है. साथ ही ग्राहकों पर बढ़ रहे सर्विस चार्ज, जुर्माने व जमा पर ब्याज दर में कटौती के खिलाफ उन्होंने यह हड़ताल आहूत की थी. श्री नागर ने दावा किया कि इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू सहित कई अन्य श्रमिक संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया.
श्री नागर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कमर्शियल बैंकों की 90 फीसदी शाखाएं बंद रहीं. करीब 95 फीसदी एटीएम बंद रहीं. गौरतलब है कि अधिकांश एटीएम के बंद होने या फिर उनमें पैसे खत्म हो जाने की वजह से आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों को पैसों के लिए विभिन्न एटीएम के चक्कर लगाते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version