15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब के जेद्दा में फंसे हैं बंगाल के 20 कारीगर, विदेश मंत्रालय से बचाने की फरियाद

कोलकाता : नौकरी की तलाश में सऊदी अरब के जेद्दा गये 21 भारतीयों को वहां बंधक बना लिया गया है. उनमें से 20 पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि एक मुंबई से हैं. सभी पेशे से सोने के कारीगर हैं. अपने परिवार के लिए और रुपये कमाने की उम्मीद लेकर एक एजेंट के जरिये वे जेद्दा […]

कोलकाता : नौकरी की तलाश में सऊदी अरब के जेद्दा गये 21 भारतीयों को वहां बंधक बना लिया गया है. उनमें से 20 पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि एक मुंबई से हैं. सभी पेशे से सोने के कारीगर हैं. अपने परिवार के लिए और रुपये कमाने की उम्मीद लेकर एक एजेंट के जरिये वे जेद्दा गये थे. उन 21 भारतीयों को गोल्ड मार्केट में नौकरी का वादा किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश वे सब ये समझ नहीं पाये कि उन्हें तस्करी कर दूसरे देश ले जाया गया है. उनसे वीजा और पासपोर्ट भी छीन लिया गया है.

सऊदी में फंसे चार पश्चिम बंगाल के हावड़ा से हैं, 10 हुगली, तीन पूर्व बर्दवान से, दो उत्तर और एक दक्षिण 24 परगना जिले से हैं. एक अन्य मुंबई के थाने से हैं. ये सभी मुंबई के गोल्ड मार्केट में कारीगर के रूप में काम करते थे. नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी के चेयरपर्सन शेख जिन्नार अली ने बताया कि बुधवार को उन्होंने विदेश उप सचिव एसके प्रसाद से मुलाकात की और इन लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है.

शेख जिन्नार अली ने बताया कि उन्हें शांतनु पाल के परिवार से कॉल आया. उनके जरिए उन्हें पता चला कि दो साल पहले एक एजेंट की मदद से शांतनु जेद्दा की मुशाली फैक्ट्री में काम करने गये थे. वह टूरिस्ट वीजा के तहत वहां गये थे. वीजा पहले से ही एक्सपायर हो चुका है और लंबे समय से उन्होंने अपने परिजनों से बात नहीं की है.

* सही सलामत वापस लाने का प्रयास जारी

काफी प्रयासों के बाद उन्होंने अपने परिवार से बात की और बताया कि उनका पासपोर्ट और वीजा जेद्दा में लैंड करते ही उनसे ले लिया गया था. परिवार ने जेद्दा में भारतीय दूतावास में बात करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. शांतनु के परिवार ने अली को बताया कि 21 लोगों को वहां नौकरी दिलाने का वादा करके ले जाया गया.

कई प्रयास के बाद उस नंबर पर संपर्क हुआ, जिससे शांतनु ने कॉल की थी. इसके बाद एक दूसरे शख्स नजरूल इस्लाम से संपर्क किया गया. उन्हें नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी ऐप डाउनलोड करने और शिकायत दर्ज करने को कहा गया.शेख जिन्नार अली ने बताया कि विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूरे मामले के बारे में बता दिया गया है. जेद्दा में भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है. उन्हें सही सलामत वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. वे लोग वहां बिना पर्सनल फंड, वीजा और वैलिड पासपोर्ट के फंसे हुए हैं.

* जेद्दा में फंसे लोग

1. प्रदीप बुद्धा जी पाटिल थाने, महाराष्ट्र

2. गणेश माली बारासात, उत्तर 24 परगना

3. मोहम्मद उस्मान बैरकपुर, उत्तर 24 परगना

4. रबीजीत मंडल सोनारपुर, दक्षिण 24 परगना

5. अरविंद बेरा जंगीपाड़ा, हुगली

6. शेख साकेर अली पांडुआ, हुगली

7. बामाचरण राय पांडुआ, हुगली

8. बादशाह आलम सरकार पोलाबा, हुगली

9. नजरूल इस्लाम शेख पांडुआ, हुगली

10. झंटू मानिक धनियाखाली, हुगली

11. बादुल अजीत गुड़ाप, हुगली

12. काशीनाथ गोस्वामी गुड़ाप, हुगली

13. हारुन शेख बालागढ़, हुगली

14. हाबिल शेख बालागढ़, हुगली

15. निर्मल हाजरा उलबेड़िया, हावड़ा

16. श्रीमंतो दास उलबेड़िया, हावड़ा

17. मधुसूदन बाग डोमजूर, हावड़ा

18. संटू पाल डोमजूर, हावड़ा

19. नजरूल इस्लाम शेख मोंतेश्वर, बर्दवान

20. हिलाल शेख पूर्व नवपाड़ा, बर्दवान

21. ग्यासुद्दीन शेख पूर्वस्थली, पूर्व बर्दवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें