VIDEO : सऊदी अरब के जेद्दाह में मानव तस्करों के चंगुल में फंसे हैं 21 भारतीय, मांग रहे हैं मदद

कोलकाता : विदेश जाकर कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का सपना देख रहे हैं, तो जरा ठहरिये. जेद्दा (Jeddah) में फंसे इन 21 भारतीयों (Indian) की कहानी सुन लीजिए. आपको सब्जबाग दिखाने वाले की हकीकत जान लीजिए. सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में 21 भारतीय बंधक बने हैं. इनमें 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 3:02 PM

कोलकाता : विदेश जाकर कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का सपना देख रहे हैं, तो जरा ठहरिये. जेद्दा (Jeddah) में फंसे इन 21 भारतीयों (Indian) की कहानी सुन लीजिए. आपको सब्जबाग दिखाने वाले की हकीकत जान लीजिए. सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में 21 भारतीय बंधक बने हैं. इनमें 20 पश्चिम बंगाल (West Bengal) से और एक महाराष्ट्र (Maharashtra) से है.

सोने के गहने बनाने वाले ये कारीगर मोटी कमाई का लालच देने वाले एक मानव तस्कर (Human Trafficker) के चंगुल में फंस गये. मोटी कमाई का सब्जबाग दिखाने वाले एजेंट ने जेद्दा एयरपोर्ट (Jeddah Airport) पर ही उनका वीजा (Visa) और पासपोर्ट (Passport) छीन लिया. अब ये लोग अपने वतन लौटने को तरस रहे हैं. विदेश मंत्रालय से मदद मांग रहे हैं.

मुंबई (Mumbai) के गोल्ड मार्केट (Gold Market) में काम करने वाले इन 21 लोगों को एक एजेंट ने जेद्दा के गोल्ड मार्केट में मोटी तनख्वाह पर नौकरी दिलाने का वादा किया. अब वे दाने-दाने को मोहताज हैं. परिवार से मिलने को तरस रहे हैं. और कंपनी कह रही है कि जो करना है करो, जा सकते हो, तो भारत चले जाओ. दो साल से ये 21 लोग एक कमरे में जीवन बिता रहे हैं. सऊदी में फंसे 21 भारतीयों में चार हावड़ा जिला के हैं, 10 हुगली के, तीन पूर्वी बर्दवान के, दो उत्तर 24 परगना के और एक दक्षिण 24 परगना का रहने वाला है.

नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी के चेयरपर्सन शेख जिन्नार अली ने इन लोगों को जेद्दा से वापस लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. शांतनु पाल के परिवार ने शेख जिन्नार को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. परिवार ने बताया कि दो साल पहले एक एजेंट की मदद से शांतनु जेद्दा की मुशाली फैक्ट्री में काम करने गये थे. टूरिस्ट वीजा पर जेद्दा गये शांतनु का पासपोर्ट और वीजा एयरपोर्ट पर ही छीन लिया गया. लंबे अरसे से उनसे बातचीत नहीं हुई. परिवार ने जेद्दा में भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.शेख जिन्नार कहते हैं कि विदेश मंत्रालय और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है. जेद्दा में भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है. उन्हें सही सलामत भारत लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version