पांच नवंबर को कोलकाता में राष्ट्रपति करेंगे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) 2019 का पांच नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आइआइएसएफ) का आयोजन केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान भारती संयुक्त रूप से कर रहा है. ‘नेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 4:23 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) 2019 का पांच नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आइआइएसएफ) का आयोजन केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान भारती संयुक्त रूप से कर रहा है.

‘नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गनाइजेशन’ (एनएटीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन ‘बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर’ में होगा.

राष्ट्रीय एटलस एवं थिमैटिक मानचित्रण संगठन की निर्देशक तापती बनर्जी ने बताया कि वैज्ञानिकों, छात्रों एवं नवप्रवर्तकों के साथ भारत के वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय उन्नति का जश्न मनाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए 2015 से आयोजित किया जा रहा है.

पांच से आठ नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 12,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कोलकाता के आसपास के साइंस एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र के दो दर्जन नामी-गिरामी संस्थानों के विद्यार्थी भी इसमें हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version