profilePicture

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे उपस्थितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:37 AM

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे उपस्थित

पांच नवंबर को महोत्सव

विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर’ में किया गया है कार्यक्रम का आयोजन

कोलकाता : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहर में आयोजित होने जा रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) 2019 के पांचवे संस्करण का पांच नवंबर को उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आइआइएसएफ) का आयोजन केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.

‘नेशनल एटलस एंड थीमैटिक मैपिंग ऑर्गनाइजेशन’ (एनएटीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन ‘विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर’ में किया जायेगा. राष्ट्रीय एटलस एवं थीमैटिक मानचित्रण संगठन की निर्देशक तपती बनर्जी ने बताया कि वैज्ञानिकों, छात्रों एवं नव प्रवर्तकों के साथ भारत के वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकीय उन्नति का जश्न मनाने के लिए 2015 से इसका आयोजन किया जा रहा है.

पांच से आठ नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 12,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कोलकाता के आसपास के साइंस एवं इंजीनियरिंग फैकल्टी के करीब 24 नामी गिरामी संस्थानों के छात्र भी इसमें हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version