शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर एसएससी में 10,000 शिकायतें

एसएससी अभ्यर्थियों ने एसएससी पैनल को रद्द किये जाने की संभावना व्यक्त की कोलकाता : हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी (स्कूल सर्विस कमिशन) द्वारा अपर-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए जारी की गयी मेरिट सूची में धांधली के आरोप लगने के बाद लगभग 10,000 शिकायतें एसएससी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:51 AM

एसएससी अभ्यर्थियों ने एसएससी पैनल को रद्द किये जाने की संभावना व्यक्त की

कोलकाता : हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी (स्कूल सर्विस कमिशन) द्वारा अपर-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए जारी की गयी मेरिट सूची में धांधली के आरोप लगने के बाद लगभग 10,000 शिकायतें एसएससी कार्यालय में जमा की गयी हैं. शिकायतें जमा करवाने की अंतिम तिथि के रूप में शुक्रवार को लगभग 10,000 लिखित शिकायतें मिलने की सूचना देते हुए कमिशन के चैयरमेन साैमित्र सरकार ने जानकारी दी कि इन शिकायतों की जांच की जायेगी.
उनका कहना है कि 29 अक्टूबर तक कार्यालय बंद रहेगा. इसके बाद जमा की गयी सभी लिखित शिकायतों का मूल्यांकन किया जायेगा. इसमें कितनी शिकायतें सही हैं, कितनी गलत हैं, इसको देखने के बाद ही सूची को रेक्टीफाई किया जायेगा. इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
वहीं नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाने वाले एसएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि स्कूल सर्विस कमिशन द्वारा जो सूची जारी की गयी है, उसमें काफी गड़बड़ी है. जो आवेदक योग्य नहीं हैं, उनका भी नाम सूची में जोड़ा गया है. कई लोगों ने शिकायत की है. इस विषय में अभ्यर्थी प्रकाश घोष व संजीव कुमार का कहना है कि एसएससी परीक्षा के बाद वाइवा कॉल के लिए 22 सितंबर, 2016 को फार्म भरवाया गया था लेकिन कुछ आवेदकों को 21 फरवरी, 2019 में यानि कि हाल ही में फार्म भरवा कर घुसाया गया है, यह बहुत अनैतिक है.
एसएससी में कुछ ऐसे उम्मीदवारों ने भी शिकायत की है, जिनके परीक्षा के नंबर अपने आप बढ़ा दिये गये हैं. उन आवेदकों ने एसएससी से जवाब मांगा है. शिकायत लिख कर भेजी है. कई एसएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति के लिए जो पैनल की सूची जारी की गयी है, उसको कोर्ट द्वारा ही रद्द किया जायेगा. कई लोग अब कोर्ट का फिर से दरवाजा खटखटा रहे हैं. अपर प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में बंगाल में भष्टाचार पनप रहा है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version