कोलकाता : माझेरहाट से हाबरा जा रही एक लोकल ट्रेन पर क्रेन गिरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों की चीख व क्रेन गिरने की आवाज सुनते ही चालक ने तुरंत ट्रेन तुरंत रोक दी. घटना शुक्रवार शाम 5.45 बजे खिदिरपुर व प्रिंसेप घाट स्टेशन के बीच हुई. लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
Advertisement
खिदिरपुर : ट्रेन पर गिरा क्रेन, बड़ा हादसा टला
कोलकाता : माझेरहाट से हाबरा जा रही एक लोकल ट्रेन पर क्रेन गिरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों की चीख व क्रेन गिरने की आवाज सुनते ही चालक ने तुरंत ट्रेन तुरंत रोक दी. घटना शुक्रवार शाम 5.45 बजे खिदिरपुर व प्रिंसेप घाट स्टेशन के बीच हुई. लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या […]
क्या है घटना :
जानकारी के अनुसार, रेलवे पटरी के पास कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर काम हो रहा था. इस बीच, एक क्रेन अनियंत्रित होकर ओवरहेड तार पर गिरते हुए ट्रेन की कोच पर आ गिरा. बताया जा रहा है कि क्रेन के गिरने के बाद चार कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गये. यात्री दहशत में आ गये.
इससे पहले यात्री ट्रेन से कूदने की कोशिश करते, चालक ने ही ट्रेन को रोक दिया. बताया जा रहा है कि ओवरहेड तार पर क्रेन के गिरने से बिजली का खंभे भी टूट कर पटरी पर गिर पड़ा.
जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की तरह ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी. घटना की खबर मिलते ही सियालदह डीआरएम प्रभास डंसाना व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं. डीआरएम ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. हादसे के बाद ट्रेन को वहां से हटा दिया गया है.
संवाददाता 4 कोलकाता
माझेरहाट से हाबरा जा रही एक लोकल ट्रेन पर क्रेन गिरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों की चीख व क्रेन गिरने की आवाज सुनते ही चालक ने तुरंत ट्रेन तुरंत रोक दी. घटना शुक्रवार शाम 5.45 बजे खिदिरपुर व प्रिंसेप घाट स्टेशन के बीच हुई. लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
क्या है घटना :
जानकारी के अनुसार, रेलवे पटरी के पास कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर काम हो रहा था. इस बीच, एक क्रेन अनियंत्रित होकर ओवरहेड तार पर गिरते हुए ट्रेन की कोच पर आ गिरा. बताया जा रहा है कि क्रेन के गिरने के बाद चार कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गये. यात्री दहशत में आ गये.
इससे पहले यात्री ट्रेन से कूदने की कोशिश करते, चालक ने ही ट्रेन को रोक दिया. बताया जा रहा है कि ओवरहेड तार पर क्रेन के गिरने से बिजली का खंभे भी टूट कर पटरी पर गिर पड़ा.
जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की तरह ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी. घटना की खबर मिलते ही सियालदह डीआरएम प्रभास डंसाना व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं. डीआरएम ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. हादसे के बाद ट्रेन को वहां से हटा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement