हरियाली बचाने के लिए पेड़ों के साथ मनाया भैया दूज
हावड़ा : हरियाली बचाने के लिए बहनों ने पेड़ों को भाई बनाकर भैया दूज का पर्व मनाया. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरणविद् सुभाष दत्ता की ओर से तेलकल घाट पर किया गया. बहनों ने इस दौरान पेड़ों पर चंदन का तिलक लगाया और धूप व अगरबत्ती जलाकर पूजा की. […]
हावड़ा : हरियाली बचाने के लिए बहनों ने पेड़ों को भाई बनाकर भैया दूज का पर्व मनाया. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरणविद् सुभाष दत्ता की ओर से तेलकल घाट पर किया गया. बहनों ने इस दौरान पेड़ों पर चंदन का तिलक लगाया और धूप व अगरबत्ती जलाकर पूजा की.
पांरपरिक गीत गाकर बहनों ने उनका मुंह भी मीठा कराया. श्री दत्ता ने बताया कि जिस तरह विकास के नाम पेड़ों की अंधाधुंध कटायी की जा रही है, उसी के प्रतिवाद में हम प्रत्येक साल पेड़ों को भाई बना कर भैया दूज पर्व मनाते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत यह संदेश देने कोशिश की गयी है कि पेड़ हमारे लिए कितने जरूरी हैं.