हरिदेवपुर के बरिशा सीलपाड़ा लेन में झुलसे पांच वर्षीय बच्चे की मौत
Advertisement
तुबड़ी के फटने से दो की मौत
हरिदेवपुर के बरिशा सीलपाड़ा लेन में झुलसे पांच वर्षीय बच्चे की मौत पुलिस ने पटाखा विक्रेता व निर्माता को किया गिरफ्तार घटना के बाद इलाके के लोगों में मायूसी कोलकाता : रोशनी के महापर्व दीपावली की रात को पटाखा जलाते वक्त झुलसे एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना हरिदेवपुर इलाके के बरिशा […]
पुलिस ने पटाखा विक्रेता व निर्माता को किया गिरफ्तार
घटना के बाद इलाके के लोगों में मायूसी
कोलकाता : रोशनी के महापर्व दीपावली की रात को पटाखा जलाते वक्त झुलसे एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना हरिदेवपुर इलाके के बरिशा स्थित सीलपाड़ा में रविवार देर रात हुई. मृतक की पहचान पांच वर्षीय आदी दास के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में भारी मायूसी छायी है. इस घटना में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों के नाम वरुण राय (36) और विजय सरदार (52) हैं. वरुण पटाखा विक्रेता है और विजय पटाखा निर्माता.वरुण हरिदेवपुर व विजय ठाकुरपुकुर इलाके का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें जांच में पता चला था कि रविवार को दीपावली की रात अपार्टमेंट में कुछ युवक अन्य पटाखों के साथ तुबड़ी भी जला रहे थे. आदी दास वहीं परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा होकर देख रहा था. अचानक इसी बीच तुबड़ी में विस्फोट हुआ और उससे निकली चिनगारी का एक बड़ा हिस्सा उसकी गर्दन को जला दिया.
उम्र कम होने के कारण इस घटना में तुरंत वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. घरवाले तुरंत बच्चे को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में ले गये, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. खबर पाकर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करके दो लोगों को घटना के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि खतरनाक पटाखा बनानेवाले और उसे मार्केट में बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement