13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धिजीवियों ने की राज्यपाल से मुलाकात

कोलकाता : लोकतंत्र की रक्षा किये जाने की मांग पर भाजपा समर्थित बुद्धिजीवियों ने द बंगाल इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के बैनर तले राज्यपाल से मुलाकात की. संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने सोमवार को राजभवन में यह मुलाकात की. लोकतंत्र की रक्षा के लिए राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग उन्होंने की. मुलाकात करने वालों में […]

कोलकाता : लोकतंत्र की रक्षा किये जाने की मांग पर भाजपा समर्थित बुद्धिजीवियों ने द बंगाल इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के बैनर तले राज्यपाल से मुलाकात की. संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने सोमवार को राजभवन में यह मुलाकात की.

लोकतंत्र की रक्षा के लिए राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग उन्होंने की. मुलाकात करने वालों में शामिल अग्निमित्रा पाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य के लोग आज आतंकित हैं. कांग्रेस नेता सन्मय मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद वह और भी आतंकित हो गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की आलोचना करने पर ही गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. कांग्रेस नेता सन्मय पाल के मामले में भी ऐसा ही हुआ.

उन्होंने यह भी कहा कि झूठे मामले में किसी को परेशान न किया जा सके यह भी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने राज्यपाल से आवेदन किया है. इसके अलावा जियागंज के शिक्षक बंधु प्रकाश पाल व उनके परिवार की हत्या के मामले में सीबीआइ जांच की भी उन्होंने मांग की. राज्य पुलिस की जांच पर अविश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मूल आरोपी को गिरफ्तार करना होगा. इधर राज्यपाल ने प्रतिनिधि दल को आश्वस्त किया है कि वह मामले पर गौर करेंगे.

प्रतिनिधि दल का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर राधारमण चक्रवर्ती व महासचिव अग्निमित्रा पाल ने किया. दल में एडवोकेट अरविंद सेन, संघमित्रा पंडित, डॉ अनुपम शुक्ला, अस्मिता चौधरी व जीतेंद्र कुमार रामपुरिया भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें