‘भाई फोटा’ पर दिलीप ने राज्य की कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता

भाजपा नेताओं ने मनाया भाई फोटा उत्सव कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार सहित भाजपा के नेताओं ने भाई फोटा उत्सव मनाया. श्री घोष के सॉल्टलेक स्थित आवास पर मंगलवार की सुबह भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी पहुंचीं और उन्हें तिलक लगाया. सुश्री चटर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 2:24 AM

भाजपा नेताओं ने मनाया भाई फोटा उत्सव

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार सहित भाजपा के नेताओं ने भाई फोटा उत्सव मनाया. श्री घोष के सॉल्टलेक स्थित आवास पर मंगलवार की सुबह भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी पहुंचीं और उन्हें तिलक लगाया. सुश्री चटर्जी ने कहा कि वह बहुत दिनों से दिलीप दा को भाई फोटा लगाते आ रही हैं. उन्हें दिल्ली जाना था. इसलिए वह सुबह ही उनके घर जाकर उन्हें भाई फोटा लगाया है. वह चाहती हैं कि दिलीप दा इसी तरह से लड़ाई करते रहें और स्वस्थ रहें. उन्होंने सदा ही महिलाओं की रक्षा के लिए आवाज उठायी है और भविष्य में भी आवाज उठाते रहेंगे.
श्री घोष सुबह में अपने आवास पर भाई फोटा की रश्म अदा करने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर सामूहिक रूप से भाई फोटा उत्सव का पालन किया गया. इस अवसर पर श्री घोष ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया.
श्री घोष ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. दुर्गा पूजा और काली पूजा भी इसका अपवाद नहीं रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान हिंसा में 12 लोगों की मौत हुई है. काली पूजा भी अपवाद नहीं रहा और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी. नदिया और हुगली में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की गयी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक आतंक का वातावरण बना हुआ है और राज्य की जनता इस आतंक के वातावरण से मुक्ति चाहती है. लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने अपना मत व्यक्त किया है और विधानसभा चुनाव में राज्य से तृणमूल कांग्रेस का सफाया तय है और भाजपा की सरकार बनेगी.

Next Article

Exit mobile version