मोदी सरकार की गलत नीतियों ने बिगाड़े घाटी में हालात : अधीर रंजन चौधरी

सागरदिघी : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर ‘गलत नीतियों’ पर चलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसके कारण जम्मू-कश्मीर में हालात ‘खराब’ हुए हैं. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी दिलचस्पी घाटी के ‘वास्तविक हालात’ को छिपाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 2:32 PM

सागरदिघी : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर ‘गलत नीतियों’ पर चलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसके कारण जम्मू-कश्मीर में हालात ‘खराब’ हुए हैं. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी दिलचस्पी घाटी के ‘वास्तविक हालात’ को छिपाने में है.

मुर्शिदाबाद जिले की बरहमपुर लोकसभा सीट से पांचवीं बार सांसद बने चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये पांच मजदूरों के परिवारों से मुलाकात की. इनमें से ज्यादातर मजदूर जिले के सागरदिघी क्षेत्र से थे.

उन्होंने मजदूरों के परिवारों से मुलाकात के बाद संवाददताओं से कहा कि उन्होंने गृह सचिव से फोन पर बात की और उनसे मजदूरों के शव मंगाने तथा कश्मीर घाटी में फंसे पश्चिम बंगाल के अन्य मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम करने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘गृह सचिव ने मुझे बताया कि शवों को भेजने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी की पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष के साथ बातचीत हुई है.’ चौधरी ने कहा, ‘हर गुजरते दिन के साथ घाटी में हालात खराब होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण यह हमारे हाथ से निकल रहा है.’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,‘सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को घाटी में जाने की इजाजत नहीं दे रही, लेकिन यूरोपीय संघ के शिष्टमंडल को वहां जाने की इजाजत दे दी.’

Next Article

Exit mobile version