पटाखा जलाने में किशोर की चार अंगुलियां नष्ट
कोलकाता : प्रतिबंधित पटाखा जलाने के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से एक किशोर के बायें हाथ की अंगुली नष्ट हो गयी. घटना कालीघाट इलाके के कालीघाट रोड की है. जख्मी किशोर का नाम बाबूसोना नायक (16) है. गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस […]
कोलकाता : प्रतिबंधित पटाखा जलाने के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से एक किशोर के बायें हाथ की अंगुली नष्ट हो गयी. घटना कालीघाट इलाके के कालीघाट रोड की है. जख्मी किशोर का नाम बाबूसोना नायक (16) है. गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बाबू सोना प्रतिबंधित पटाखा जला रहा था. अचानक वह हाथ में फट जाने से उसके बायें हाथ की चार अंगुलियां हथेली से अलग हो गयीं, तुरंत उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों ने चारों अंगुलियां फिर से जोड़ने में असमर्थता जाहिर की है. किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी निगरानी में जुटी है.