“बंगाल में रोजगार होता, तो गरीब कश्मीर क्यों जाते ?”

कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर बोला हमला कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा केकेंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये बंगाल के पांच श्रमिकों के मामले में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए जांच की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 1:57 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर बोला हमला

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा केकेंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये बंगाल के पांच श्रमिकों के मामले में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए जांच की मांग की है और भाजपा पर चुप रहने का आरोप लगाया है.
श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया कि अगर बंगाल में रोजगार होता, तो गरीब लोग रोजगार के लिए करने जम्मू-कश्मीर क्यों जाते? ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए केंद्र सरकार मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रुपये बंगाल भेजती है, वह रुपये यदि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर नहीं जाते, तो इन मजदूरों की जम्मू-कश्मीर में मौत नहीं होती. इन मजदूरों की मौत के लिए सीएम जिम्मेदार हैं.

Next Article

Exit mobile version