कोलकाता : कश्मीर में पांच बंगाली श्रमिकों की हत्या के बाद कश्मीर में काम करने गये बंगाल के 131 श्रमिकों को वापस लाने की पहल राज्य सरकार ने शुरू की. राज्य के दो अधिकारियों को इसका दायित्व दिया गया. वे वहां के प्रशासन के साथ संपर्क कर रहे हैं. शुक्रवार को एडीजी दक्षिण बंगाल संजय सिंह व सीअआइडी एसएसबी अनूप जायसवाल इस बाबत कश्मीर रवाना हो गये हैं.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूज एजेंसी को दिये गये बयान में कहा कि पूर्व योजना के तहत श्रमिकों पर हमले किये गये. उस समय यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि दौरा कर रहे थे. इससे देश का सम्मान भी नष्ट हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार कश्मीर गये 131 बंगाल श्रमिकों को लौटाने की पहल शुरू की है. इनमें से नौ श्रमिक कश्मीर से जम्मू पहुंच गये हैं. 131 श्रमिकों में से अधिकतर मुर्शिदाबाद, मालदा और दिनाजपुर के निवासी हैं.