जेयू में एसएफआइ छात्र की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका लीक करने पर

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय छात्रों का एक समूह उत्तेजित हो गया, जब यह खबर सामने आयी कि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग के एक छात्र की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. विभाग के कुछ छात्रों को मेल करके यह बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 2:27 AM

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय छात्रों का एक समूह उत्तेजित हो गया, जब यह खबर सामने आयी कि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग के एक छात्र की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. विभाग के कुछ छात्रों को मेल करके यह बताया गया है कि एसएसआइ करनेवाले जयदीप की उत्तर-पुस्तिका पर लाल-काले गोले किये गये हैं. यह छात्र बहुत एसएफआइ करता है, यूनियनबाजी करता है, अब देखते हैं, कैसे परीक्षा में अंक हासिल करता है.

इस मेल के बाद विभाग के छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि कोई भी परीक्षक या प्रोफेसर उत्तर-पुस्तिका का फोटो खींच कर कैसे भेज सकता है. किसी छात्र के यूनियन या किसी दल से जुड़ने पर सेमेस्टर परीक्षा से इसको नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इस विषय में छात्र यूनियन करनेवाले देब देवराज व ऊशोषी ने बताया कि यह सरासर गलत है. यहां कैम्पस में कई छात्र एसएफआइ करते हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी भी छात्र को धमकी दी जाये या उसकी उत्तर पुस्तिका पर लाल-लाल गोले कर उसकी फोटो खींच कर वायरल किया जाये. यह एकदम अनैतिक कार्य है.

इसको लेकर एसएफआइ छात्र जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर चिरंजीव भट्टाचार्य से भी मिले. उनके सामने इस घटना की जांच करवाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं सार्वजनिक करना अवैध कार्य है. जिसने भी यह किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक रिसर्च स्कॉलर के हवाले से यह सूचना छात्रों को जारी की गयी है. उसी समय से विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ रहा है.
इन विद्यार्थियों ने इस घटना को लेकर प्रो वाइस चांसलर से एफआइआर दर्ज करवाने की अनुमति मांगी है. उनका कहना है कि जांच कमेटी इसकी जांच करेंगी तो सभी तथ्य सामने आ जायेेंगे लेकिन वे इसकी एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाना चाहते हैं, ताकि भविषय में किसी भी छात्र को धमकाया न जा सके अथवा उसकी सेमेस्टर परीक्षा के खाते को लीक करने की कोई गुस्ताखी न कर सके.

Next Article

Exit mobile version