राज्य सरकार ने फिर बहाल की शोभन की सुरक्षा

कोलकाता : भाई फोटा के दिन शोभन चटर्जी के ममता बनर्जी के घर पहुंचने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि ममता के साथ शोभन के संबंधों के बीच कड़वाहट कम होगी. हुआ भी वही, जिस राज्य सरकार ने शोभन की सुरक्षा वापस ले ली थी. उसने वापस उनको वाई कैटेगरी की सुरक्षा देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 2:27 AM

कोलकाता : भाई फोटा के दिन शोभन चटर्जी के ममता बनर्जी के घर पहुंचने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि ममता के साथ शोभन के संबंधों के बीच कड़वाहट कम होगी. हुआ भी वही, जिस राज्य सरकार ने शोभन की सुरक्षा वापस ले ली थी. उसने वापस उनको वाई कैटेगरी की सुरक्षा देना शुरू कर दी है.

इस बार वाई प्लस की सुरक्षा शोभन को मिल रही है. इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि अब शोभन के तृणमूल कांग्रेस में लौटने की बात केवल औपचारिकता भर है. सूत्रों के अनुसार कोलकाता के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गयी थी, लेकिन ममता के घर पर ही उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई थी.

सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने फैसला लिया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था वापस कर दी जायेगी. उसी के तहत आज से उनके घर गोलपार्क में आठ पुलिस अधिकारी को तैनात कर दिया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सुरक्षा क्यों वापस ली गयी और क्यों फिर से वापस कर दी गयी. इसका जबाब तो राज्य सरकार ही दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version