बंगाल के बुद्धदेब दासगुप्ता की ‘उरोजहाज’ का KIFF में चयन
कोलकाता : बुद्धदेब दासगुप्ता की ‘उरोजहाज’ (द फ्लाइट) का चयन 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ‘मास्ट्रो’ श्रेणी के लिए गया है. अन्य वैश्विक फिल्म महोत्सवों में खासी सराहना बटोर चुकी इस फिल्म की कहानी एक गांव में रहने वाले मैकेनिक की है, जिसका सपना विमान उड़ाने का है. दासगुप्ता ने रविवार को कहा कि […]
कोलकाता : बुद्धदेब दासगुप्ता की ‘उरोजहाज’ (द फ्लाइट) का चयन 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ‘मास्ट्रो’ श्रेणी के लिए गया है. अन्य वैश्विक फिल्म महोत्सवों में खासी सराहना बटोर चुकी इस फिल्म की कहानी एक गांव में रहने वाले मैकेनिक की है, जिसका सपना विमान उड़ाने का है.
दासगुप्ता ने रविवार को कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय उत्सवों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद उन्हें अब घरेलू जनता की प्रतिक्रिया का इंतजार है. ‘उरोजहाज’ नंदन फिल्म परिसर में 11 नवंबर को प्रदर्शित की जायेगी. दासगुप्ता ने कहा, ‘मैं हमेशा सपनों के सफर… पर फिल्म बनाना चाहता था. ‘उरोजहाज’ आम इंसान के सपनों और ऐसे सपने देखने वालों की कहानी है.’