हफ्तेभर तक बंगाल में ठंड के आसार नहीं

कोलकाता : कोलकाता समेत पूरे राज्य में सोमवार से ठंड की शुरुआत होने की संभावना थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की वजह से फिलहाल एक सप्ताह तक के लिए ठंड का प्रभाव नहीं दिखेगा. सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 2:46 AM

कोलकाता : कोलकाता समेत पूरे राज्य में सोमवार से ठंड की शुरुआत होने की संभावना थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की वजह से फिलहाल एक सप्ताह तक के लिए ठंड का प्रभाव नहीं दिखेगा. सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गयी है.

इसमें बताया गया है कि अंडमान के सागर में जो निम्न दबाव बना है. उसकी वजह से पश्चिम बंगाल के विस्तृत इलाके में हवाएं ऊपर उठी हुई हैं और आसमान में कुछ बादल छा गये हैं, जिसके कारण तापमान में सामान्य से एक या दो डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इस वजह से फिलहाल ठंड के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि ठंड का प्रवेश उत्तरी हवाओं पर निर्भर करता है. उत्तरी हवाओं की गति जितनी अधिक बढ़ेगी ठंड का प्रभाव भी उतना अधिक बढ़ेगा. निम्न दबाव बन जाने की वजह से उतरी हवाएं ऊपर उठ जाती हैं और समुद्र से गर्म हवाएं प्रवेश करती हैं. इसकी वजह से फिलहाल ठंड का असर नहीं दिख सकेगा. विभाग की ओर से बताया गया है कि अंडमान के समुद्र में बने दबाव का असर राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के साथ-साथ उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके पर भी पड़ेगा. इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version