मां की पुण्यतिथि के दिन झुलस कर बेटी की मौत

सरसुना इलाके के सरकार हाट लेन में एक अपार्टमेंट की घटना पुण्यतिथि के दिन मां की तस्वीर की माला व धूप से पूजा कर सोयी थी बेटी धूप की चिंगारी से आग बिस्तर में फैलने के कारण अचेत हो गयी महिला कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने से नहीं उठ पाने के कारण झुलस गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 1:51 AM

सरसुना इलाके के सरकार हाट लेन में एक अपार्टमेंट की घटना

पुण्यतिथि के दिन मां की तस्वीर की माला व धूप से पूजा कर सोयी थी बेटी
धूप की चिंगारी से आग बिस्तर में फैलने के कारण अचेत हो गयी महिला
कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने से नहीं उठ पाने के कारण झुलस गया था पूरा शरीर
कोलकाता : मां की पुण्यतिथि के दिन ही कमरे में अचेत होकर झुलस जाने से बेटी की मौत हो गयी. घटना सरसुना इलाके के सरकार हाट लेन में एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात तीन बजे के करीब की है. मृतका का नाम गौतमी बरुआ (26) बताया गया है. कमरे से अचेत हालत में उसे विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची सरसुना थाने की पुलिस ने बताया कि पहले तल में एक फ्लैट के अंदर से काफी धुआं निकलने की जानकारी उन्हें लोगों से मिली थी. वहां पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तो पूरे कमरे में धुआं भरा था. बिस्तर जला हुआ था. पास में एक महिला अचेत पड़ी थी. बिस्तर के पास कुछ जली हुई सिगरेट व शराब की खाली बोतल पड़ी मिली. कुछ दूर पर गौतमी की मां की तस्वीर थी. तस्वीर पर माला पहनाया हुआ था और पास में धूप की राख पड़ी थी.
गौतमी की मामी शंपा दे ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा थी. लेकिन पति से अलग मां के साथ रहती थी. 2016 में गौतमी की मां की मौत होने के बाद वह इस फ्लैट में अकेली रहती थी. सोमवार को मां की पुण्यतिथि थी. कमरे की हालत देखकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सिगरेट से निकली चिंगारी से फैली आग बिस्तर की चादर तक पहुंची होगी.
कमरे की खिड़की व दरवाजा बंद रहने के कारण धुएं से कमरे में कार्बन मोनोक्साइड गैस भर गया होगा, जिससे गौतमी अचेत हो गयी. शराब के नशे में पहले से होने के कारण वह उठ भी नहीं पायी होगी. इसी के कारण उसका शरीर आग में झुलस गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी, जिससे आग लगने के पीछे के सही कारण का पता चल सके.

Next Article

Exit mobile version