दमदार कहानियां ही दर्शकों को लुभाती हैं : अनिल कपूर
कोलकाता : शॉर्ट फिल्मों के लिए जाने-माने और प्रभावी प्लेटफॉर्म रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने शॉर्ट फिल्मों, भारतीय सिनेमा और ‘क्या चीजें फिल्मों को सशक्त बनाती हैं’ इन विषयों पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया. इस शानदार पैनल दल का संचालन अनुपमा चोपड़ा ने किया, जिसमें अनिल कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, […]
कोलकाता : शॉर्ट फिल्मों के लिए जाने-माने और प्रभावी प्लेटफॉर्म रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने शॉर्ट फिल्मों, भारतीय सिनेमा और ‘क्या चीजें फिल्मों को सशक्त बनाती हैं’ इन विषयों पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया. इस शानदार पैनल दल का संचालन अनुपमा चोपड़ा ने किया, जिसमें अनिल कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, विनय पाठक, शीतल मेनन, बिजॉय नाम्बियार और निरंजन अयंगर शामिल थे.
इस रिलीज के बारे में अपनी बात रखते हुए, कार्तिक मोहिंद्रा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, पर्नोड रिकार्ड इंडिया ने कहा कि रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्मस’ सशक्त और वास्तविक सिनेमा का पर्याय बन गया है. जिस तरह से शॉर्ट फिल्म जोनर आगे बढ़ा है, हमारा प्रयास है कि हम इस तरह की दमदार कहानियां और फिल्मकारों को सामने लेकर आयें. फिल्मों की दुनिया के इन नामचीन कहानीकारों को लेकर आना हमारे लिए सम्मान की बात है, जिन्होंने ब्रांड की उत्कृष्टता और सटीकता की फिलॉसफी को मूर्त रूप दिया है. वहीं मौके पर अनिल कपूर ने कहा कि शॉर्ट फिल्म हो या फिल्म, दमदार कहानियां ही दर्शकों के दिल को लुभाती हैं.