पश्चिम बंगाल के मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय के साथ मारपीट, पुलिस के पास पहुंचा मामला
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय के साथ मारपीट की खबर आयी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने मंगलवार आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है. चटोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय के साथ मारपीट की खबर आयी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने मंगलवार आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है.
चटोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहासुनी होने के बाद रॉय के समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी. हालांकि, रॉय ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. साहनगर रोड पर हुई इस कथित घटना के बाद चट्टोपाध्याय के समर्थकों ने रासबिहारी एवेन्यू जाने वाला रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इससे वहां भयंकर जाम की स्थिति बन गयी.
वहीं रॉय के समर्थकों ने टॉलीगंज पहाड़ी पर भी रास्ता अवरुद्ध कर दिया.