हेरोइन संग मणिपुर के 3 लोग गिरफ्तार
कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता शाखा की टीम ने भारी मात्र में हेरोइन के साथ एक महिला समेत मणिपुर के तीन लोगों को शनिवार देर रात हावड़ा स्टेश के पास से गिरफ्तार किया है. याहिया खान (40), शाम्या उप्रेती (52) और जीबिर खान (29) को गिरफ्तार किया गया है. सभी मणिपुर के थौबल […]
कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता शाखा की टीम ने भारी मात्र में हेरोइन के साथ एक महिला समेत मणिपुर के तीन लोगों को शनिवार देर रात हावड़ा स्टेश के पास से गिरफ्तार किया है. याहिया खान (40), शाम्या उप्रेती (52) और जीबिर खान (29) को गिरफ्तार किया गया है. सभी मणिपुर के थौबल जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों को रविवार को हावड़ा की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया गया.
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि म्यांमार से भारी मात्र में हेरोइन कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजी जाने वाली है. इस लिहाज से एनसीबी अधिकारी गिरोह को दबोचने की कोशिश में थे.
शनिवार को जानकारी के आधार पर जीबिर खान को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद अन्य दोनों आरोपियों को दबोचा गया. सभी कामरूप एक्सप्रेस से गुवाहाटी से महानगर आये थे. स्टेशन से बाहर निकलने के बाद टैक्सी लेने की फिराक में थे, इसके पहले ही सभी को दबोच लिया गया.
प्राथमिक पूछताछ में सभी ने बताया कि ये म्यांमार से हेरोइन को गुवाहाटी से होते हुए कोलकाता लाकर यहां से बनगांव के रास्ते बांग्लादेश भेजने वाले थे. इसके बाद वहां से उसे दूसरे देश में भेज दिया जाता. इस संबंध में एनसीबी की कोलकाता शाखा के निदेशक सुब्रत विश्वास ने बताया कि तीनों के पास से 3.25 किलो हेरोइन बरामद की गयी है. इन 3.25 किलो प्योर हेरोइन में केमिकल मिलाकर इससे 15 किलो हेरोइन बनायी जा सकती है. जिसकी कीमत भारत में 75 लाख जबकि विदेशी बाजार में इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. म्यांमार से हेरोइन की सप्लाई का पहला मामला उनकी जानकारी में आया है. ये बनगांव में किसे हेरोइन देने वाले थे, इनसे पूछताछ कर उन तक वे जल्द पहुंचने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि जल्द पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचेगी.