11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये देने पर भी नहीं मिली सरकारी नौकरी तो किया किडनैप

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी एक व्यक्ति का दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने छह अपहर्ताओं को एयरपोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जीतेंद्र प्रसाद (27), सोनपाल सिंह सिसोदिया (18), सतींदर सिंह (20), मुन्ना सिंह (45), चंदन कुमार पोद्दार (28) […]

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी एक व्यक्ति का दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने छह अपहर्ताओं को एयरपोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जीतेंद्र प्रसाद (27), सोनपाल सिंह सिसोदिया (18), सतींदर सिंह (20), मुन्ना सिंह (45), चंदन कुमार पोद्दार (28) और प्रदीप सिंह (35) हैं.

गिरफ्तार आरोपी उत्तर 24 परगना के बरानगर, हावड़ा व हुगली के अलावा आगरा के रहनेवाले हैं. इनके कब्जे से शशिभूषण दीक्षित (45) नामक अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित रिहा करवा लिया गया है. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पादरी बाजार के रहनेवाले हैं.
कैसे हुआ अपहरण का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें शनिवार शाम को स्थानीय लोगों से खबर मिली कि बालीगंज इलाके के सनी पार्क से एक व्यक्ति को जबरदस्ती खींचकर कार में उठाकर उसका अपहरण कर कुछ युवक फरार हो गये हैं. उन्हीं लोगों में एक व्यक्ति ने उस कार की तस्वीर खींच ली थी, जिसमें कार का नंबर भी स्पष्ट दिख रहा था.
इसी नंबर के आधार पर पुलिस गिरोह के ठिकाने तक पहुंची और अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित रिहा करवा लिया. इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस सफल हुई है. गिरोह के सदस्यों ने प्राथमिक पूछताछ में खुलासा किया कि शशिभूषण दीक्षित का उन्हो‍ंने अपहरण किया था.
वह नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगनेवाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है. सेना में भर्ती कराने के नाम पर उनलोगों में से प्रत्येक से शशिभूषण ने कुल 10.50 लाख रुपये वसूले थे. इसके बावजूद नौकरी नहीं मिली. नौकरी से संबंधित जो कागजात दिये गये, वे सभी नकली निकले. दिये गये रुपये वापस मांगने के बावजूद रुपये नहीं लौटा रहा था. ऐसे में बाध्य होकर उनलोगों ने अपहरण की साजिश रची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें