मंत्री रवींद्रनाथ घोष पीजी में भर्ती

कोलकाता/कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को रविवार अपराह्न एसएसकेएम (पीजी) में भर्ती कराया गया. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो डॉ सरोज मंडल की देख-रेख में आइसीयू में रखा गया है. मंत्री की चिकित्सा के लिए सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 5:52 AM

कोलकाता/कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को रविवार अपराह्न एसएसकेएम (पीजी) में भर्ती कराया गया. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो डॉ सरोज मंडल की देख-रेख में आइसीयू में रखा गया है.

मंत्री की चिकित्सा के लिए सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक प्रो डॉ रघुनाथ मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है.
बैठक में यह तय किया जायेगा कि मंत्री की चिकित्सा आगे किस तरह की जाए. प्रो मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मंत्री की सेहत स्थिर हैं. उनकी शारीरिक स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि रवींद्रनाथ घोष को शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने पर कूचबिहार के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए उनके परिवार के सदस्यों ने रविवार को एयर एम्बुलेंस से उन्हें लेकर कोलकाता पहुंचे.
पीजी में उन्हें 4.45 बजे के करीब भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के दौरान पीजी के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एवं मंत्री अरूप विश्वास एवं राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन अस्पताल में मौजूद थे. डॉ सेन ने बताया कि मंत्री की सेहत स्थिर है. इससे पहले रवींद्रनाथ घोष एयर एम्बुलेंस से कोलकाता पहुंचे. साथ में थे पुत्र पंकज घोष और एक जामाता.
वहीं, मंत्री की पत्नी बेरा घोष और ज्येष्ठ पुत्री पापिया घोष सिलीगुड़ी के बागडोगरा से फ्लाइट पर कोलकाता पहुंचीं. आज मंत्री से मिलने कूचबिहार के अस्पताल पहुंचे मंत्री विनयकृष्ण बर्मन, डीपीएससी की चेयरपरसन कल्याणी पोद्दार और नगर प्रमुख भूषण सिंह. मंत्री की पुत्र वधू सोमन माहेश्वरी ने बताया कि उनके ससुर को इलाज के लिये कोलकाता ले जाया गया है. उनका इलाज शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version