जनरेटर में बाल फंसने से महिला की मौत

हावड़ा : कार्तिक पूजा के बाद घर लौटने के दौरान जनरेटर में बाल फंसने से एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार रात जगतबल्लभपुर के पूर्वी हिस्से में चंघोरलाई इलाके की है. मृतका का नाम डॉली हाजरा (40) था. वह कोलकाता के श्यामबाजार इलाके की रहने वाली थी. पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 2:05 AM

हावड़ा : कार्तिक पूजा के बाद घर लौटने के दौरान जनरेटर में बाल फंसने से एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार रात जगतबल्लभपुर के पूर्वी हिस्से में चंघोरलाई इलाके की है. मृतका का नाम डॉली हाजरा (40) था. वह कोलकाता के श्यामबाजार इलाके की रहने वाली थी.

पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इलाके के निवासी विश्वजीत कर के साथ उसकी छोटी बेटी की शादी हुई है. कार्तिक पूजा के अवसर पर वह कई दिन पहले बेटी के घर आई थी.
रविवार को कार्तिक पूजा के बाद सोमवार को कार्तिक प्रतिमा को पेड़ के नीचे रख कर आना था. इसके लिए सभी रिश्तेदार दो वैन पर डीजे और जनरेटर रखकर विभिन्न इलाकों से होते हुए एक पेड़ के नीचे प्रतिमा को रखकर लौट रहे थे. इसी दौरान बहुत थक जाने के कारण डॉली जनरेटर वाले वैन में जाकर बैठ गयी.
तभी अचानक डॉली के सिर के बाल जनरेटर के मोटर में जाकर फंस गये और इंजन बंद हो गया. डॉली की चीखने की आवाज सुनकर सभी वहां पहुंचे पर तब तक उसके सिर का पिछला हिस्सा बाल सहित गंभीर रूप से इंजन में फंस गये थे. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर जगतबल्लभपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से परिवार शोकग्रस्त है.

Next Article

Exit mobile version