ओवैसी की एक विचारधारा, ममता का दोहरा चरित्र : विजयवर्गीय

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच विवाद में भाजपा ने ओवैसी की सराहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ओवैशी के बंगाल के राजनीति में प्रवेश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 8:40 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच विवाद में भाजपा ने ओवैसी की सराहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है.

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ओवैशी के बंगाल के राजनीति में प्रवेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, दोहरे चरित्र वाले लोग खतरनाक होते हैं. मंदिर में जाते हैं, तो राम-राम जपने लगते हैं और मस्जिद में जाते हैं, तो नमाज पढ़ने लगते हैं, कम से कम ओवैसी हमारी विरोधी विचारधारा का नहीं है, लेकिन एक विचारधारा के कारण उसे देश में पहचाना जाता है.

विजयवर्गीय ने बुधवार को नदिया जिले में करीमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, भारती घोष सहित अन्य उपस्थित थे.

विजयवर्गीय ने कहा, मैं ओवैशी को अच्छा मानता हूं. कम से कम उसका जो भी है. साफ-साफ है. कट्टर मुसलमान है और राम मंदिर विरोधी है और वह इस आदर्श का विरोध करता है, ममता जी बहुत खतरनाक हैं. उनका दोहरा चरित्र है.

मंदिर में जायेंगी, तो राम बोलेंगी और मस्जिद में जायेंगी तो रहीम बोलेंगी. ऐसे लोग खतरनाक होते हैं, जो दोहरा चरित्र रखते हैं. इनकी कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं है. वोट और कुर्सी इनकी विचारधारा है.

इसलिए ऐसे लोगों को मैं बहुत ही अवसरवादी मानता हूं, कम से कम ओवैशी की एक विचारधारा है. एक मान्यता है. ममता जी की कौन से विचारधारा है.

Next Article

Exit mobile version