बच्ची ने खेल-खेल में चला दी टोटो, मासूम की मौत
कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत एक्शन एरिया वन के रोहोरा हाइट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पिता के टोटो पर बैठी पांच साल की बच्ची ने खेल-खेल में टोटो में चाबी लगाकर घुमा दी और फिर एक्सीलरेटर दबा दिया. इसके चलते पास से अपनी मां की उंगली पकड़ कर चल रहा ढाई […]
कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत एक्शन एरिया वन के रोहोरा हाइट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पिता के टोटो पर बैठी पांच साल की बच्ची ने खेल-खेल में टोटो में चाबी लगाकर घुमा दी और फिर एक्सीलरेटर दबा दिया. इसके चलते पास से अपनी मां की उंगली पकड़ कर चल रहा ढाई साल का मासूम टोटो की चपेट में आ गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में टोटो मालिक अजय राय को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे की है. मृत बच्चा आयुष रायचौधरी न्यूटाउन के रूपश्री कॉम्प्लेक्स इलाके का रहने वाला था. सुबह अपनी मां की उंगली पकड़कर रोहोरा हाइट इलाके के पास सड़क किनारे से जा रहा था. किनारे में ही एक टोटो खड़ी थी.
न्यूटाउन के रामकृष्ण पल्ली निवासी पांच साल की बच्ची अपने पिता अजय राय के इस टोटो पर बैठी थी. खेल-खेल में उसने टोटो में चाबी लगाकर घुमा दी और फिर एक्सीलरेटर दबा दिया, जिससे टोटो तुरंत आगे बढ़ गया और मासूम आयुष उसकी चपेट में आ गया.
पुलिस का कहना है कि घटना के सिलसिले में टोटो चालक अजय राय के खिलाफ लापरवाही बरतने के कारण आइपीसी की धारा 279/304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अजय राय को गिरफ्तार कर टोटो जब्त कर लिया गया है.