इडेन टेस्ट मैच को लेकर आज चलेगी अतिरिक्त मेट्रो
कोलकाता : इडेन गार्डेन मेें हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए मेट्रो रेलवे ने रविवार को छह अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत रविवार को 124 की बजाय 130 मेट्रो ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस दिन इन छह अतिरिक्त सेवाओं में से चार अतिरिक्त सेवायें 12.00 […]
कोलकाता : इडेन गार्डेन मेें हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए मेट्रो रेलवे ने रविवार को छह अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
इसके तहत रविवार को 124 की बजाय 130 मेट्रो ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस दिन इन छह अतिरिक्त सेवाओं में से चार अतिरिक्त सेवायें 12.00 से 13.00 बजे के बीच और दो रात आठ बजे और 8.50 बजे के बीच उपलब्ध होंगी. इस दिन पहली और अंतिम मेट्रो सेवाओं का समय निर्धारित नहीं रहेगा.