तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज
कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीटों कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर में उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान होगा. इन तीन सीटों पर कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. सात लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गौरतलब है कि […]
कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीटों कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर में उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान होगा. इन तीन सीटों पर कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. सात लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर की कालियागंज सीट पर तृणमूल, भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इसके अलावा अन्य पंजीकृत पार्टियों ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है. नदिया जिले की करीमपुर सीट पर तृणमूल, भाजपा और माकपा के उम्मीदवारों के अलावा एक अन्य राजनीतिक दल का भी प्रत्याशी भाग्य आजमा रहा है. खड़गपुर सदर में तृणमूल, भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के दो उम्मीदवार तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल के अलावा राज्य पुलिस के सशस्त्र जवान भी तैनात रहेंगे. सभी बूथों की वीडियोग्राफी या फिर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. सुबह छह बजे से ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से स्थिति पर नजर रखी जायेगी. सभी बूथों में वीवीपैट मशीन की व्यवस्था रहेगी.