तृणमूल की गुंडागर्दी के बावजूद जनता ने भाजपा के पक्ष में किया मतदान : विजयवर्गीय

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव के दौरान हिंसा की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी के बावजूद जनता ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. सरकार खुद चुनाव लड़ रही थी. यह सरकार और जनता के बीच चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 7:40 PM

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव के दौरान हिंसा की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी के बावजूद जनता ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. सरकार खुद चुनाव लड़ रही थी.

यह सरकार और जनता के बीच चुनाव था और जनता ने घर से निकलकर वोट डाला और भाजपा के पक्ष में वोट दिया. चुनाव में भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि देश में कला, संस्कृति और बुद्धिजीवियों की धरती को ममता राज ने बर्बाद कर दिया. यहां स्वार्थी राजनीति के लिए सरकारी संसधानों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ रही है.

सरकार गुंडों और भ्रष्टों की संरक्षक बन गयी है. पश्चिम बंगाल के तीनों विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के गुंडे पुलिस की मदद से पोलिंग बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की. करीमपुर में भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट की गयी.

खड़गपुर में भाजपा के प्रेमचंद झा ने पुलिस को ऐसा करने से रोका. इस धांधली के बावजूद भाजपा तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. करीमपुर में पुलिस के सामने भाजपा उम्मीदवार को मारा और पुलिस देखती रही. अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ये गुंडों व पुलिस ममता के उकसावे पर काम कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version