उपचुनाव में 75.34 फीसदी मतदान
कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को संपन्न उपचुनाव कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. शाम पांच बजे तक 75.34 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतिशत बाद में बढ़ सकता है. अंतिम सूचना मिलने तक कालियागंज में 77.17 फीसदी, करीमपुर में 81.23 फीसदी और खड़गपुर सदर में 67.62 […]
कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को संपन्न उपचुनाव कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. शाम पांच बजे तक 75.34 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतिशत बाद में बढ़ सकता है. अंतिम सूचना मिलने तक कालियागंज में 77.17 फीसदी, करीमपुर में 81.23 फीसदी और खड़गपुर सदर में 67.62 फीसदी मतदान हुआ है. खड़गपुर सदर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा.
हालांकि पांचबेड़िया प्राथमिक विद्यालय के एक बूथ में इवीएम खराब हो जाने की वजह से मतदान में विलंब हुआ. इधर कालियगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. हिंसा की कोई बड़ी वारदात न होने पर भी छिटपुट शिकायतें मिली हैं. कुछ स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ फर्जी मतदान करने का आरोप लगा है.
दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार कमल सरकार पर आरोप लगा कि वह अपनी पत्नी के मतदान के वक्त उनके साथ खड़े थे और मतदान के स्थान को दिखा रहे थे. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग के पास शिकायती पत्र भी भेजा गया है. चुनाव आयोग ने कमल सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एक अन्य मामले में 38 व 86 नंबर बूथ के पीठासीन अधिकारी को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया. रायगंज ब्लॉक के बड़ुआ के 266 नंबर बूथ में तृणमूल कांग्रेस पर फर्जी मतदान का आरोप लगा.