नौकरी से निकाले जाने का फरमान सुनते ही दे दी जान
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक हॉस्टल मेघालय हाउस के कर्मचारी ने हॉस्टल से खुद को निकाले जाने का फरमान सुनते ही जान दे दी. घटना कसबा इलाके में गुरुवार देर रात घटी. मृतक का नाम संतोष राय (32) बताया गया है. वह कसबा इलाके के मेघालय हाउस में चालक का काम करता था. प्राप्त जानकारी […]
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक हॉस्टल मेघालय हाउस के कर्मचारी ने हॉस्टल से खुद को निकाले जाने का फरमान सुनते ही जान दे दी. घटना कसबा इलाके में गुरुवार देर रात घटी. मृतक का नाम संतोष राय (32) बताया गया है.
वह कसबा इलाके के मेघालय हाउस में चालक का काम करता था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष के पिता भी इसी हॉस्टल में काम करते थे. पुलिस के मुताबिक उसी हॉस्टल की एक लड़की ने बुधवार रात उसके कमरे के बाहर का दरवाजा खटखटाने की शिकायत की थी, पर किसी को उसके कमरे के बाहर नहीं देखा गया था. गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे में संतोष को बरामदे में चलते हुए देखा गया था.
इसके बाद हॉस्टल प्रबंधन ने संतोष को हॉस्टल खाली करने को कह दिया था. इसके एक घंटे के अंदर उसने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. उसने एक सुसाइड नोट लिख छोड़ा है, जिसमें अच्छा बेटा नहीं बन पाने के कारण जान देने की बात का उल्लेख है. संतोष मूलत: बिहार के छपरा का बाशिंदा था.