मालदा : मालदा शहर के 12 नंबर वार्ड उत्तर बालुचर अंतर्गत अरविंद कॉलोनी संलग्न इलाके की एक बस्ती में हुए भीषण अग्निकांड में 20 घर राख के ढेर में तब्दील हो गये. वहीं इस घटना में एक 60 वर्षीय वृद्धा शेफाली बरुआ की झुलस कर मौत हो गयी. अगलगी की यह घटना बुधवार तड़के लगभग […]
मालदा : मालदा शहर के 12 नंबर वार्ड उत्तर बालुचर अंतर्गत अरविंद कॉलोनी संलग्न इलाके की एक बस्ती में हुए भीषण अग्निकांड में 20 घर राख के ढेर में तब्दील हो गये. वहीं इस घटना में एक 60 वर्षीय वृद्धा शेफाली बरुआ की झुलस कर मौत हो गयी. अगलगी की यह घटना बुधवार तड़के लगभग तीन बजे के करीब हुई. स्थानीय तृणमूल वार्ड पार्षद प्रसेनजीत दास ने बताया कि सभी घर बांस, चटाई, टीना व टाली से बने हुए थे. इस घटना के बाद बहुत सारे परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.
पीड़ितों के रहने के लिए वार्ड पार्षद ने फिलहाल एक स्थान पर व्यवस्था करायी है. अगलगी की खबर मिलने के बाद दमकल इंजन दो घंटे बाद पहुंचा. इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोग व दमकलकर्मियों की कोशिश से आग पर काबू पाया जा सका. मालदा दमकल विभाग के स्टेशन ऑफिसर लक्ष्मण कर्मकार ने बताया कि इलाके की सड़कें संकीर्ण होने के कारण दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पायी.
काफी दिक्कतों के बाद एक गाड़ी
घटनास्थल पर पहुंची. प्राथमिक तौर पर बीड़ी-सिगरेट या लालटेन से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि मृत महिला शेफाली बरुआ के घर से आग लगी है. बताया जा रहा है कि जब सभी गहरी नींद में थे तो आग ने पूरे मुहल्ले को अपनी चपेट मे ले लिया. तमाम लोग घर व सामान छोड़ जान बचाकर भागे, लेकिन वृद्धा नहीं बच सकी.
वार्ड पार्षद प्रसेनजीत दास ने कहा कि शिविर बनाकर क्षतिग्रस्त परिवारों के रहने की व्यवस्था की गयी है. वहीं इंगलिशबाजार नगरपालिका चेयरमैन निहाररंजन घोष ने कहा कि अग्निकांड पीड़ित परिवारों को नगरपालिका की ओर से यथासंभव सहयोग किया जा रहा है.