राज्यकर्मियों को अब छुट्टी के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
आकस्मिक को छोड़ सभी तरह की छुट्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही होगा कोलकाता : सभी प्रशासनिक कार्यों में ई-गवर्नेंस चालू करने की राह में अब राज्य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टी का आवेदन भी जुड़ गया है. छुट्टी के आवेदन की पद्धति ऑनलाइन की जा रही है. कैजुअल लीव (आकस्मिक छुट्टी) के अलावा अब […]
आकस्मिक को छोड़ सभी तरह की छुट्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही होगा
कोलकाता : सभी प्रशासनिक कार्यों में ई-गवर्नेंस चालू करने की राह में अब राज्य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टी का आवेदन भी जुड़ गया है. छुट्टी के आवेदन की पद्धति ऑनलाइन की जा रही है. कैजुअल लीव (आकस्मिक छुट्टी) के अलावा अब से राज्य सरकार के कर्मचारियों को बाकी सभी प्रकार की छुट्टियों का आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा.
इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग ने विज्ञप्ति जारी की है. इसके तहत कैजुअल लीव को छोड़कर बाकी सभी छुट्टियों का आवेदन ऑनलाइन करना होगा. कुछ दिनों में ही हार्ड कॉपी के इस्तेमाल को बंद कर दिया जायेगा. हालांकि अभी यह पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. जिन कर्मचारियों का आवेदन रुका पड़ा है या जमा नहीं किया जा सका या खो गया है ऐसे मामलों में ई-सर्विस बुक चालू होने पर आवेदन जमा किया जा सकेगा.
ई-सर्विस बुक चालू होने पर ऐसे आवेदन 15 जनवरी के भीतर जमा किये जा सकेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न कारणों से सर्विस बुक नष्ट हो जाने या खो जाने से सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद विभिन्न सुविधाओं को हासिल करने में समस्या होती है. पेंशन मिलने में भी देरी हो जाती है. ऑनलाइन सर्विस बुक होने से यह समस्या मिटेगी.