राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में नीतिगत खामियां : राज्यपाल

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में नीतिगत खामियां हैं और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में उनके और पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग के बीच संवाद शून्यता की स्थिति है. राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में कोलकाता स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 1:34 AM

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में नीतिगत खामियां हैं और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में उनके और पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग के बीच संवाद शून्यता की स्थिति है. राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में कोलकाता स्थित संस्कृत कॉलेज के कुलपति की नियुक्ति में उनसे परामर्श नहीं लिया गया, जिसका उन्हें दुख है.

श्री धनखड़ ने एक संवाद संस्था को दिये साक्षात्कार में कहा, उच्च शिक्षा मंत्रालय में, कुलाधिपति के साथ संवाद शून्यता की स्थिति है. यह एक नीतिगत खामी है और मैं इसे लेकर चिंतित हूं. मैं विश्वविद्यालयों में शिक्षा के बेहतर हालात पैदा करने के लिए प्रयास कर रहा हूं.”

Next Article

Exit mobile version