कोलकाता में शुरू हुआ 17वां कल्पनिर्झर अंतरराष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्मोत्सव

कोलकाता : कोलकाता में मंगलवार को 17वां कल्पनिर्झर अंतरराष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया गया. मैक्समूलर भवन में फिल्मोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर फिल्म निर्देशक अरिंदम सिल, पैटन के एमडी व फिल्मोत्सव के संरक्षक संजय बुधिया, कोलकाता में जर्मनी के डेपुटी कौंसुल जनरल जार्गेन थमन सकोर्ड, गोथे-इंस्टीट्यूट/ मैक्समूलर भवन के निदेशक फरिसो मैकर, कल्पनिर्झर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 1:46 AM

कोलकाता : कोलकाता में मंगलवार को 17वां कल्पनिर्झर अंतरराष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया गया. मैक्समूलर भवन में फिल्मोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर फिल्म निर्देशक अरिंदम सिल, पैटन के एमडी व फिल्मोत्सव के संरक्षक संजय बुधिया, कोलकाता में जर्मनी के डेपुटी कौंसुल जनरल जार्गेन थमन सकोर्ड, गोथे-इंस्टीट्यूट/ मैक्समूलर भवन के निदेशक फरिसो मैकर, कल्पनिर्झर फाउंडेशन के चेयरमैन व फिल्म निर्देशक गौतम घोष, कोलकाता में इटली के कौंसुल जनरल डमिनो फ्रैंककोविच तथा कोलकाता में फ्रांस के कौंसुल जनरल वर्गिनी कोर्टेवल सहित अन्य उपस्थित थे.

श्री बुधिया ने बताया कि यह फिल्मोत्सव सात दिसंबर तक चलेगा. फिल्मोत्सव के दौरान कुल 28 देशों के 87 फिल्म दिखाये जायेंगे. उन्होंने फिल्मोत्सव में सबसे कम अवधि की फिल्म दो मिनट की है.

Next Article

Exit mobile version